Loading...
Patna ------- info@letsinspirebihar.org

Search LIB Chapter

Enter Your District Name

About Us

Welcome to Let's Inspire Bihar

Let’s Inspire Bihar is a voluntary social, educational and cultural initiative seeking to promote and work upon the themes of Education, Egalitarianism and Entrepreneurship in order to contribute towards the establishment of a better future for Bihar.Read More

View Brochure.
नमस्ते बिहार 🙏
  • मैं सभी स्वजनों से बिहार के उज्ज्वलतम भविष्य हेतु संकल्पित लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान से जुड़कर इसे सशक्तता प्रदान करने का अनुरोध करता हूँ ! आज बिहार में लगभग 9 करोड़ वैसे युवा हैं जिनकी उम्र 30 वर्ष से अल्प है । यदि हम बिहार का उज्ज्वलतम भविष्य देखना चाहते हैं तो हमें इन सभी युवाओं के लिए बिहार में ही उत्कृष्ट शिक्षा और उचित रोजगार की उपलब्धता के लिए प्रयास करना होगा !

  • मैं विश्वास दिलाता हूँ कि जब हम जाति-संप्रदाय, लिंगभेद आदि लघुवादों से परे उठकर और परस्पर संघर्षों को त्यागकर अपने पूर्वजों की बृहत दृष्टि को धारण करेंगे तथा शिक्षा, समता और उद्यमिता के मंत्रों के साथ इस अभियान को गति देंगे, बिहार का उत्कर्ष निश्चित है और अपने ही जीवन काल में 2047 तक हम उस विकसित बिहार को स्थापित कर देंगे जिसमें शिक्षा, रोजगार अथवा स्वास्थ्य के लिए किसी को भी अन्यत्र जाने की आवश्यकता नहीं होगी !

  • यह सदैव स्मरण रहे कि हम उन्हीं यशस्वी पूर्वजों के वंशज हैं जिनमें उस अखंड भारत के साम्राज्य को, जिसका विस्तार पश्चिम में उपगणस्थान (अफगानिस्तान) के पार तक, पूर्व में पूर्वोत्तर के पार तक, हिमालय के उत्तर तक तथा दक्षिण में सागर तक था, को स्थापित करने की क्षमता तब थी जब न आज की भांति मार्ग थे, न उन्नत सूचना तंत्र और न आधुनिक प्रौद्योगिकी ! सामर्थ्य की आज भी कोई कमी नहीं है, केवल दृष्टि में परिवर्तन हो जाए तो संभावनाएं असीम हैं !

  • आवश्यकता चिंता त्यागकर चिंतन की है ! संघर्ष त्यागकर सहयोग की है ! आवश्यकता बड़ी संख्या में उन सभी बिहारवासियों को अभियान के साथ जोड़ने की है जिनके हृदय सें बिहार बसता है और जो अपनी भूमि को पुनः उस उत्कर्ष पर स्थापित होते देखना चाहते हैं जिसके लिए वह प्राचीनतम कालों से समस्त विश्व में जाना जाता गया !

  • मैं सदस्यता अभियान में आपसे हरसंभव सहयोग का आह्वान करता हूँ !
  • अवश्य बदलेगा बिहार, जब प्रयास करने वाले होंगे इमानदार ! आइए, मिलकर प्रेरित करें बिहार !
    LIB

    Important

    Kyun aur Kaise

    Kyun aur Kaise ! Questions and Answers on Let's Inspire Bihar !

    Let's Inspire Bihar

    The Message of "Let's Inspire Bihar !" (courtesy Delhi Knowledge Track)

    LIB

    Social Media

    Testimonial

    Our Patron Say!!!